Shahjahanpur News: पांच विशिष्टजनों को मिला सर सैयद अहमद अवाॅर्ड
इदारा उफुक-ए-नौ की ओर से मनाया गया सर सैयद डेसंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। साहित्यिक संस्था इदारा उफुक-ए-नौ की ओर से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक व शिक्षाविद सर सैयद अहमद खां की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में पांच विशिष्टजनों को सर सैयद अवाॅर्ड से नवाजा गया। काजी खेल स्थित एक कोचिंग सेंटर में कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज आमिर रजा ने कुरान की तिलावत से की। अध्यक्षता करते हुए गुजरात से आए कृषि वैज्ञानिक डॉ. अब्दुल्लाह खां ने सर सैयद को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें ज्ञान और बुद्धि का ऐसा प्रकाश स्तंभ बताया, जिसकी रोशनी न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व को अपनी चमक से हमेशा रोशन करती रहेगी। अशफाक उल्ला खां ने कहा कि हम सर सैयद के विचारों को अपनाकर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं। शाकिर अली खां, शाहीना खातून, वैज्ञानिक डॉ. आजम अली खां, डाॅ. रिफत हुसैन ने विचार रखे।इसके बाद शायर अजीम शाहजहांपुरी, असगर यासिर, हमीद खिजर, राशिद हुसैन राही आदि ने गीत गजलें सुनाईं। कृषि वैज्ञानिक डॉ.अब्दुल्लाह खां, मोहम्मद वसी खां, मोहम्मद रजा खां, मोहम्मद समी खां ने शिक्षा, साहित्य, कला, समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए अशफाक उल्ला खां, डाॅ. मोहम्मद इमरान खां, मोहम्मद सुहेल खां, डॉ. आजम अली खां, आमिरा इकबाल को शाल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सर सैयद अवाॅर्ड से नवाजा। छात्र अफ्फान अहमद, अफीफा अंसारी, सना यूसुफ, मनतशा, मोहम्मद हस्सान खां, मोहम्मद तहसीन आदि को भी सम्मानित किया। शाहनवाज खान एडवोकेट, सैयद अहसन जलील, चित्रकार मोहम्मद कमर, सलमान अख्तर, मशहूद अहमद खां आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 17:34 IST
Shahjahanpur News: पांच विशिष्टजनों को मिला सर सैयद अहमद अवाॅर्ड #FiveEminentPersonalitiesReceivedSirSyedAhmedAward #SubahSamachar