Meerut News: नौकरी के नाम पर पांच लाख रुपये ठगे

मवाना (मेरठ)। मोहल्ला हीरालाल निवासी दुर्गा प्रसाद ने एसएसपी को दिए पत्र में जगाधरी जिला यमुना नगर हरियाणा निवासी पर यूरोप में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। दुर्गा प्रसाद ने एसएसपी को दिए पत्र में बताया कि बैंक काॅलोनी जगाधरी जिला यमुना नगर हरियाणा निवासी से एक वर्ष पूर्व यूरोप में बेटे की नौकरी लगवाने की बात हुई थी। नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपी ने उनसे पांच लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपी ने ऑफर लेटर देने के बाद यूरोप की बजाय रूस का टिकट दे दिया। आरोपी ने वीजा तक नहीं दिया। विरोध करने पर आरोपी टाल मटोल करता रहा। आरोपी ने धोखाधड़ी और छल कपट कर उनसे पांच लाख रुपये ठग लिए। आरोपी अब न तो पैसे वापस कर रहा है और न ही पुत्र के कागजात दे रहा है। पीड़ित ने मवाना थाना पुलिस को आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए जाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 21:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: नौकरी के नाम पर पांच लाख रुपये ठगे #FiveLakhRupeesCheatedInTheNameOfJob #SubahSamachar