Sultanpur News: दो गांवों में सात घरों से पांच लाख की चोरी

सुल्तानपुर। दो गांवों में सात घरों से मंगलवार की रात चोरों ने पांच लाख रुपये कीमत के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं एक घर में गृहस्वामी के जाग जाने पर चोरों को भागना पड़ा। बुधवार को सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। चांदा कोतवाली क्षेत्र के सतपोखरा गांव निवासी मोतीलाल यादव के घर के पीछे से दाखिल हुए चोर जेवर और दस हजार रुपये समेट ले गए। इसी गांव के ही दूधनाथ यादव के घर में नीम के पेड़ के सहारे दाखिल हुए चोर सोने की एक चेन, पांच हजार रुपये व अन्य सामान, जयनाथ यादव के घर से एक मोबाइल सेट और 35 हजार रुपये, शोभनाथ यादव के घर का ताला तोड़कर 18 हजार रुपये नकद, सोने की चेन, झुमका, लॉकेट चुरा ले गए। वहीं, इंद्र पाल यादव के घर के पीछे जीने से दाखिल हुए चोर 22 हजार रुपये नकद समेत सोने की चेन, अंगूठी चुरा ले गए। चोरों ने सजनपुर गांव निवासी प्यारे लाल निषाद के घर से जेवरात के साथ ही 20 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इसी गांव के अंजनी निषाद के घर चोरी करने घुसे चोरों की खटपट की आवाज सुनकर अंजनी निषाद जाग गए और चोरों को दौड़ा लिया। हालांकि चोर भागने में सफल रहे। इंस्पेक्टर रवि सिंह ने बताया घटना स्थल का निरीक्षण किया है। चार लाख रुपये कीमत के जेवरात और एक लाख रुपये की नकदी की चोरी हुई है। केस दर्ज कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Stolen



Sultanpur News: दो गांवों में सात घरों से पांच लाख की चोरी #Stolen #SubahSamachar