Varanasi Traffic: एक साल में पांच बड़े अभियान, फिर भी 100 मीटर में खड़े हो रहे 60 ऑटो; 10 कदम पर पुलिस बूथ
Varanasi Traffic: कैंट रोडवेज से लेकर इंग्लिशिया लाइन और कमलापति तिराहे तक महज 100 मीटर के दायरे में 60 ऑटो खड़े होकर खुलेआम सवारियां भरते नजर आए। जबकि यहां एक साल में पांच बड़े अभियान चलाए गए। महीने में दो बार चेकिंग होती है। इसके बाद भी इंग्लिशिया लाइन तिराहे से पंडित कमलापति त्रिपाठी तिराहे पर अतिक्रमण है। खुद पुलिस कमिश्नर कई बार चेकिंग कर चुके हैं। 10 कदम पर पुलिस बूथ है। 15 कदम पर पुलिस वाले रहते हैं। 20 कदम पर ऑटो वाले सवारी बिठाते हैं। परिवहन विभाग की ओर से यह स्पष्ट है कि किस रूट पर कितने ऑटो और ई-रिक्शा चलेंगे, इसकी सीमा तय है। बावजूद परमिटधारी चालकों ने रोडवेज कैंट, इंग्लिशिया लाइन और कमलापति तिराहा को स्थायी स्टैंड में बदल दिया है। हालत यह है कि बसें गेट तक नहीं पहुंच पातीं, सड़क पर कतार लग जाती है और जाम कई बार आधे से एक किलोमीटर तक हो जाता है। फाइलों में चालान, वाहन सीज और हटाने की कार्रवाई है, लेकिन मौके पर कुछ और ही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 15:44 IST
Varanasi Traffic: एक साल में पांच बड़े अभियान, फिर भी 100 मीटर में खड़े हो रहे 60 ऑटो; 10 कदम पर पुलिस बूथ #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
