Baghpat News: पांच सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण

बालैनी। प्रदेश सरकार की ओर से पुरा गांव के एतिहासिक पुरा महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। बुधवार को यूपीसीएल कंपनी की पांच सदस्य टीम ने मंदिर पहुंचकर निरीक्षण किया। मंदिर कमेटी के लोगों से मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर विचार-विमर्श किया।पुरा महादेव के एतिहासिक मंदिर का जीर्णोद्धार करने की प्रदेश सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। मंदिर को ओर भव्य बनाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने मंदिर के जीर्णोद्धार की जिम्मेदारी यूपीसीएल कंपनी को सौंपी है। बुधवार को कंपनी के जीएम केके अग्रवाल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम मंदिर पहुंची। टीम ने मंदिर के अंदर और मंदिर के बाहर के सभी स्थानों का बारीकी से निरीक्षण किया और मंदिर समिति के लोगों के साथ विचार-विमर्श किया। कंपनी के जीएम ने बताया कि टीम अपनी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजेगी। सरकार के निर्देश मिलने पर मंदिर के जीर्णोद्धार कराया जाएगा। मौके पर मंदिर समिति सचिव सुरेंद्र यादव, संजीव शर्मा मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: पांच सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण #FiveMemberTeamInspected #SubahSamachar