Unnao: विदेशी मुद्रा का झांसा देकर ठगी करने वाले बांग्लादेशी गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

विदेशी मुद्रा का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले बांग्लादेशी गिरोह को पुलिस ने पकड़ा। गिरोह में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। गिरोह लोगों को दो लाख रुपये लेकर बदले में सऊदी अरब की मुद्रा के तीन लाख के रियाल देने के बहाने ठगी करते थे। http:// 21 फरवरी को बीघापुर थाना क्षेत्र में पुरवा मोड़ पर सराफा की दुकान चलाने वाले, रायबरेली के कलही गांव के मजरा पूरेचंदू निवासी मानू सोनी ने एक महिला व पुरुष के खिलाफ भारतीय मुद्रा के बदले सऊदी मुद्रा रियाल देने का लालच देकर 1.55 लाख रुपये की ठगी करने की तहरीर दी थी। घटना की जांच कर रही पुलिस ने बांग्लादेशी गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से ठगी के 44 हजार रुपये, पचास रियाल के 20 नोट, 11 मोबाइल फोन, पांच एंड्रायड फोन, 6 मोबाइल सिम, भारत और बांग्लादेश का पासपोर्ट, दिल्ली का वोटर कार्ड, तीन पैन कार्ड, चार आधार कार्ड, राष्ट्रीय आईडी कार्ड बांग्लादेशी की फोटो कॉपी, बांग्लादेशी वीजा, ड्राइविंग लाइसेंस और घटना में प्रयोग की गई बाइक बरामद हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 18:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Unnao: विदेशी मुद्रा का झांसा देकर ठगी करने वाले बांग्लादेशी गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार #CityStates #Kanpur #Unnao #UttarPradesh #UnnaoNews #UpNews #ForeignCurrency #SubahSamachar