Pilibhit: 57.89 लाख की साइबर ठगी का पर्दाफाश, डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल लाइन निवासी क्लर्क से 57.89 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा कर दिया। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3.50 लाख रुपये, नौ मोबाइल फोन, 10 फर्जी आधार कार्ड और दो चेकबुक बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपी दिल्ली और नोएडा के निवासी हैं। एसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन में घटना का खुलासा किया। जेल लाइन निवासी क्लर्क जगमोहन सैनी ने वर्ष 2024 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि अज्ञात लोगों ने खुद को सीबीसीआईडी, मुंबई क्राइम ब्रांच और सुप्रीम कोर्ट का अधिकारी बताते हुए फोन किया। आरोपियों ने आधार कार्ड से फर्जी सिम जारी होने और गैरकानूनी गतिविधियों का हवाला देकर उन्हें 09 से 22 अगस्त 2024 तक वीडियो व ऑडियो कॉल पर डिजिटल अरेस्ट रखा और 57,89,776 रुपये ठग लिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 18:53 IST
Pilibhit: 57.89 लाख की साइबर ठगी का पर्दाफाश, डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार #CityStates #Pilibhit #PilibhitLatestNews #PilibhitHindiNews #PilibhitNewsToday #PilibhitUpNews #SubahSamachar