Shahjahanpur News: हाईवे पर बस से टकराया ऑटो, पांच सवारियां घायल, छुट्टा पशु बना हादसे का कारण

लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलहर से यात्रियों को लेकर शाहजहांपुर जा रहा ऑटो छुट्टा पशु से टकरा गया। इससे अनियंत्रित होकर ऑटो सड़क किनारे खड़ी एक बस से टकरा गया। हादसे में ड्राइवर समेत पांच लोग घायल हो गए। चालक समेत दो लोगों को हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गुरुवार की दोपहर तिलहर तिराहे से सवारियां बैठाकर शाहजहांपुर जा रहा ऑटो छाया ढाबा के समीप सड़क पार कर रहे छुट्टा पशु से टकरा गया। ऑटो अनियंत्रित होकर ढाबे किनारे खड़ी बस से टकरा गया। दुर्घटना में ऑटो चालक तिलहर के मोहल्ला बहादुरगंज निवासी रोहित, गांव खिरिया सकटू निवासी राजीव, नगर के मोहल्ला कुंवरगंज निवासी मोनू, इसी मोहल्ले का पंकज और शाहजहांपुर के चौहनापुर निवासी राजकुमार पांडे की बेटी सृष्टि पांडे घायल हो गईं। ऑटो में बैठी थीं आठ सवारियां सभी घायलों को तत्काल सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक रोहित और पंकज को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। ऑटो में कुल आठ सवारियां थीं। घायलों ने बताया कि ऑटो चालक सीट के काफी किनारे बैठा था, जिसकी वजह से वह ऑटो को नियंत्रित नहीं कर सका। कार की टक्कर से दंपती घायल तिलहर से शाहजहांपुर जा रहे बैंककर्मी की कार को हाईवे पर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में शाहजहांपुर के रहने वाले मनीष गुप्ता और उनकी पत्नी शिक्षिका सौम्या आर्या को चोटें आईं हैं। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। सीएचसी में दंपती का इलाज किया गया। ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 11:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: हाईवे पर बस से टकराया ऑटो, पांच सवारियां घायल, छुट्टा पशु बना हादसे का कारण #CityStates #Shahjahanpur #RoadAccident #Highway #SubahSamachar