Noida News: सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर से पांच मरीज लोकनायक में भेजे

यमुना बाजार स्थित निजी अस्पताल भी हुआ खाली अमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली।यमुना में आई बाढ़ सिविल लाइंस स्थित सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर और यमुना बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए आफत बनकर आई है। आनन-फानन में मरीजों को बुधवार देर रात शिफ्ट करना पड़ा। निजी अस्पताल को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। सुश्रुत ट्रामा सेंटर से पांच मरीजों को लोकनायक अस्पताल में भेजा गया है। इनमें एक मरीज आईसीयू में था। ट्रॉमा सेंटर में अभी पानी नहीं आया है। बृहस्पतिवार को अस्पताल में उपचार के लिए मरीज सामान्य दिनों की तरह आते रहे। वहीं, यमुना बाजार स्थित निजी अस्पताल के मरीजों को भी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। अस्पताल पूरी तरह से खाली है। अस्पताल में अभी पानी नहीं आया है लेकिन एहतियातन मरीजों को शिफ्ट कर दिया है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर से पांच मरीज लोकनायक में भेजे #FivePatientsSentToLoknayakFromSushrutaTraumaCenter #SubahSamachar