UP: पत्नी का कराया धर्म परिवर्तन...धर्म स्थल जाते-जाते रची साजिश, पति ने पांच युवकों के खिलाफ दर्ज कराया केस

आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र की महिला का धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में एक युवक सहित 5 के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। शाहगंज की महिला की शादी 15 साल पहले हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं। पति का कहना है कि पत्नी अक्सर फतेहपुर सीकरी दरगाह मन्नत मांगने जाती थी। तभी कार चालक फतेहपुर सीकरी निवासी जीशान कुरैशी से मुलाकात हुई। वह दोनों बातचीत करने लगे। आरोप है कि पत्नी 18 फरवरी को दरगाह गई थी। तभी जीशान मिला। रास्ते में कोल्डड्रिंक में नशे का पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेहोशी की हालत में पत्नी के साथ गलत काम किया। अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। फोटो प्रसारित करने की धमकी देकर घर पर ही रोक लिया। उन्होंने केस दर्ज करा दिया। इसकी जानकारी पर वो घर आया। माफी मांगी और भविष्य में कोई संबंध न रखने का वादा किया। केस में अंतिम रिपोर्ट लगवा दी। दो माह बाद ही आरोपी पत्नी को ले गया। अपने भाई-पिता और बहनों की मदद से धर्म परिवर्तन करा दिया है। उसे धार्मिक पुस्तकें पढ़वा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 02:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: पत्नी का कराया धर्म परिवर्तन...धर्म स्थल जाते-जाते रची साजिश, पति ने पांच युवकों के खिलाफ दर्ज कराया केस #CityStates #Crime #Agra #ConversionCase #ShahganjWoman #FatehpurSikriMan #ForcedReligiousConversion #AgraPoliceFir #ReligiousControversy #धर्मपरिवर्तन #शाहगंजमहिलामामला #फतेहपुरसीकरीयुवक #जबरनधर्मपरिवर्तन #SubahSamachar