Pakistan: पाकिस्तान में सेना पर हमले जारी, बलूचिस्तान में IED धमाके में कैप्टन समेत पांच सैनिकों की मौत
बलूचिस्तान में रविवार को हुए पांच विस्फोटों में एक कैप्टन समेत पांच सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। चार में से दो विस्फोट क्वेटा में हुए, एक कोहलू जिले के कहन इलाके में हुआ जबकि चौथा धमाका तुरबत में हुआ। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार, कोहलू जिले के कहन क्षेत्र में एक अभियान के दौरान सेना की टीम के पास आईईडी विस्फोट हुआ जिसमें कैप्टन फहद, लांस नायक इम्तियाज, सिपाही असगर, सिपाही मेहरान और सिपाही शमून मारे गए। समाचार रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना को आतंकवाद का बाहरी खतरा बताते हुए आईएसपीआर ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह के कायरतापूर्ण कृत्यों से बलूचिस्तान में शांति और समृद्धि को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता है। आईएसपीआर ने कहा कि सुरक्षा बल उनके नापाक मंसूबों को चुनौती देने और उन्हें नाकाम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। घटना की निंदा करते हुए बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल कुडूस बिजेन्जो ने कहा कि पुलिस प्रमुख को शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने को कहा गया है।पिछले कुछ हफ्तों में पाकिस्तान में कई आतंकी हमले हुए हैं। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू शहर में हाल ही में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने आतंक रोधी विभाग के परिसर को अपने कब्जे में ले लिया था।पाकिस्तानी समाचार पत्रों के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम सीमा पर झड़प और गोलीबारी की कई घटनाएं हुई हैं। टीटीपी, अफगान तालिबान से जुड़ा है। पिछले साल अगस्त में पड़ोसी अफगानिस्तान में तालिबान ने सत्ता पर कब्जा कर लिया था। कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन ने नवंबर में पाकिस्तान सरकार के साथ अफगान तालिबान की मध्यस्थता से संघर्ष विराम की समाप्ति की घोषणा के बाद से हमलों को तेज कर दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 21:22 IST
Pakistan: पाकिस्तान में सेना पर हमले जारी, बलूचिस्तान में IED धमाके में कैप्टन समेत पांच सैनिकों की मौत #World #International #SubahSamachar