Almora Fire News: आग बुझाने में गर्भवती समेत पांच झुलसे, ट्रांसफार्मर से भड़की अग्नि से लुट्टे जले; अफरातफरी

अल्मोड़ा जिले में कांडे तोक के कोतवाल गांव में ट्रांसफार्मर में अचानक आग भड़कने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। आग देखते ही देखते पास के लगे लुट्टों तक पहुंच गई। इससे छह लुट्टे जल गए। आग बुझाने की कोशिश में पांच लोग झुलस गए। झुलसने वालों में एक पांच महीने की गर्भवती और एक बुजुर्ग भी शामिल है। ग्रामीण कमल राम ने बताया कि उनके घर के पास स्थित टांसफार्मर में दोपहर अचानक आग लग गई। इससे उनके छह लुट्टे जल गए। आग बुझाते समय उनके परिवार के पांच लोग झुलस गए। उन्होंने बताया कि कई बार वह विभागीय अधिकारियों से ट्रांसफार्मर को उनके घर से दूर कहीं उचित स्थान पर स्थापित करने की मांग कर चुके हैं लेकिन विभाग ने इस पर गंभीरता नहीं दिखाई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यूपीसीएल की लापरवाही के. चलते ये घटना हुई। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला लाया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश जोशी ने कहा कि प्राथमिकता उपचार के बाद घायलों को घर भेज दिया गया है। सभी लोग खतरे से बाहर हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 25, 2025, 14:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Almora Fire News: आग बुझाने में गर्भवती समेत पांच झुलसे, ट्रांसफार्मर से भड़की अग्नि से लुट्टे जले; अफरातफरी #CityStates #Almora #AlmoraFireNews #AlmoraNews #UttarakhandNews #SubahSamachar