Punjab Police: जगरावं के पांच पुलिसकर्मियों को DGP गोल्डन डिस्क अवॉर्ड, किन्हें और क्यों मिला सम्मान?
पंजाब पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए नवाजा गया है। लुधियाना के जगरांव क्षेत्र के पांच पुलिस कर्मियों को उनके बेहतर कार्य के लिए डीजीपी गोल्डन डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान एसएसपी लुधियाना (ग्रामीण) डॉ. अंकुर गुप्ता की तरफ से प्रदान किया गया। सम्मानित किए गए पुलिस कर्मियों मेंएसएचओ दाखा एसआई हमराज सिंह, रीडर एसएसपी जगरांव हेड कांस्टेबल उपकार सिंह, कांस्टेबल संदीप सिंह, कांस्टेबल कुलदीप सिंह और कांस्टेबल सुखवंत सिंह शामिल हैं। जानकारी के अनुसार डीजीपी पंजाब की ओर से यह गोल्डन डिस्क अवॉर्ड उन पुलिस मुलाजिमों को प्रदान किया जाता है जो अपनी ड्यूटी में उत्कृष्ट प्रदर्शन, ईमानदारी, जनता के प्रति संवेदनशीलता और सहयोगी रवैया बनाए रखते हैं। इसके अलावा आम लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करते हैं। यह सम्मान जिला स्तर पर जिला पुलिस प्रमुख द्वारा दिया जाता है। सम्मान पाने वाले एसएचओ हमराज सिंह, रीडर उपकार सिंह और अन्य कर्मचारियों ने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे आगे भी पूरी लग्न, निष्ठा और सेवा भावना से अपनी जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे और जनता को बेहतर पुलिस सेवाएं प्रदान करते रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 20:59 IST
Punjab Police: जगरावं के पांच पुलिसकर्मियों को DGP गोल्डन डिस्क अवॉर्ड, किन्हें और क्यों मिला सम्मान? #CityStates #Ludhiana #Punjab #Police #DgpGoldenDiscAward #SubahSamachar
