Bareilly News: छुट्टी और ड्यूटी पर गए पांच पुलिसकर्मी निलंबित
बरेली। लगातार गैरहाजिरी, लापरवाही व मनमानी की वजह से एसएसपी ने दो दीवान समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। सभी पर विभागीय कार्रवाई के लिए जांच की संस्तुति की गई है।एसएसपी अनुराग आर्य की कार्रवाई के दायरे में आए दो मुख्य आरक्षी सुरजीत सिंह व लईक अहमद, आरक्षी बॉबी कुमार, महिला आरक्षी मायावती व अनुचर विक्की कश्यप शामिल हैं। ये सभी विभागीय नियमावली का उल्लंघन करते हुए गैरहाजिर थे। इनमें सुरजीत सिंह की ड्यूटी 19 दिसंबर 2024 को पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा में लगाई गई थी, सुरजीत उसी दिन से गैरहाजिर है। बारादरी थाने में तैनात लईक अहमद को शांति व्यवस्था ड्यूटी में संभल रवाना किया गया। ड्यूटी के बाद लईक अहमद बारादरी थाना लौटे ही नहीं, उनके विरुद्ध कई और आरोप एसएसपी के संज्ञान में आए। पुलिस लाइन में तैनात बॉबी कुमार ने तीन दिन की छुट्टी ली थी। अवकाश के बाद वह 19 नवंबर 2024 को नहीं लौटे, गैरहाजिर होने पर तस्करा गैरहाजिरी डाला गया था। थाना नवाबगंज में तैनात महिला आरक्षी मायावती दो दिन के आकस्मिक अवकाश पर रवाना हुई थीं। वह 11 दिसंबर 2024 से गैरहाजिर चल रही हैं। पुलिस लाइन में तैनात अनुचर विक्की कश्यप की ड्यूटी आईजी कार्यालय के मैस में थी। वह नौ दिसंबर 2024 से गैरहाजिर है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 07, 2025, 02:49 IST
Bareilly News: छुट्टी और ड्यूटी पर गए पांच पुलिसकर्मी निलंबित #FivePolicemenSuspendedForGoingOnLeaveAndDuty #SubahSamachar