UP: धमाका और धूल का गुबार...किसी ने समझा भूकंप आया तो किसी को लगा बम फटा है, आगरा में दुकानें ढही; 13 तस्वीरें
आगरा के आवास विकास सेक्टर-7 में धमाके के साथ पांच दुकानें ढह गईं। आसपास के दुकानदार और स्थानीय निवासी घर और फ्लैटों से बाहर निकल आए। धूल का गुबार देख किसी ने भूकंप तो किसी ने समझा बम फट गया। हादसे वाली दुकानों के सामने एटा कॉम्प्लेक्स में आशीष जैन की ऑटो पार्ट्स की दुकान है। उन्होंने बताया कि तेज धमाके के साथ चारों तरफ धूल उड़ने लगी। उन्हें लगा कोई बम फट गया। थोड़ी देर बाद पता चला कि दुकानें ढह गईं।केके नगर की विनीता हादसे के दौरान वहां से गुजर रही थीं। उनका कहना है कि अचानक धमाके साथ धूल उड़ी तो उन्हें लगा भूकंप आ गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 08:46 IST
UP: धमाका और धूल का गुबार...किसी ने समझा भूकंप आया तो किसी को लगा बम फटा है, आगरा में दुकानें ढही; 13 तस्वीरें #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraShopsCollapse: #SubahSamachar