JOB : एडीसी में असिस्टेंट प्रोफेसर 132 पदों के लिए आए पांच हजार आवेदन, 10 जनवरी है अंतिम तिथि

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में लंबे समय बाद शिक्षक भर्ती हो रही है। असिस्टेंट प्रोफेसर के 132 पदों के लिए दो जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए। इसमें अंतिम रूप से लगभग पांच हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। यानी एक पद के लिए लगभग 38 दावेदार हैं। इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में 24 विषयों में 132 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होनी है। इसके लिए नवंबर 2022 से दो जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए। प्राचार्य प्रो. अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 132 पदों के लिए लगभग 8000 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया। इनमें से 5000 हजार अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा कर अंतिम रूप से आवेदन किए हैं। आवेदन की हार्डकॉपी अभ्यर्थियों को 10 जनवरी तक जमा करनी है। अब तीन हजार आवेदन पत्रों की हार्डकॉपी जमा हो चुकी है। हार्डकॉपी जमा करने की अंतिम तिथि बीतने के बाद आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग की प्रक्रिया होगी। इसके बाद विषयवार साक्षात्कार शुरू होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 21:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




JOB : एडीसी में असिस्टेंट प्रोफेसर 132 पदों के लिए आए पांच हजार आवेदन, 10 जनवरी है अंतिम तिथि #CityStates #Prayagraj #AdcCollegeAllahabad #AllahabadDegreeCollege #AllahabadUniversity #SubahSamachar