Anuppur News: पांच ट्रकों में अवैध कबाड़ भरकर भेजा जा रहा था बाहर, पुलिस ने दबिश देकर पकड़े पांच आरोपी

राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के किनारे ग्राम पोड़ी के पास शनिवार-रविवार की दरमियानी रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। यहां मोहम्मद सादिक मंसूरी उर्फ जानू कबाड़ी के सांई धर्मकांटा के पास पांच ट्रकों में अवैध रूप से लोहे का कबाड़ लोड किया जा रहा था। कोतवाली पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया और ट्रकों में भरा माल जब्त कर लिया। जब्त किए गए लोहे के कबाड़ की कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है। एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा ने बताया कि गुप्त सूचना पर विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने देर रात छापेमारी कर पांच ट्रकों को पकड़ा। इनमें ट्रक क्रमांक सीजी 06 एचसी 8719, सीजी 31 बी 6872, एमपी 65 एच 0179, एमपी 18 जीए 2640 और यूपी 14 ईटी 1603 शामिल हैं। पुलिस नेजीवन बैगा, निवासी ग्राम बेलिया, थाना अमलाई, जिला शहडोल,रमेश प्रसाद, निवासी ग्राम सेमरिया टोला, जिला शहडोल,दुर्गेश बैगा, निवासी ग्राम अमिलिहा, थाना चचाई,पुष्पराज सिंह मार्को, निवासी चांपा, थाना सोहागपुर, जिला शहडोल,नोहर सिंह उईके, निवासी ग्राम पोड़ी, थाना कोतवाली अनूपपुर को गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें-नौ दिन पहले छोटे भाई की गोली मारकर हुई थी हत्या, अब बड़े की संदिग्ध मौत; परिजनों ने लगाया जाम दस्तावेज नहीं दिखा सके चालक जब पुलिस ने ट्रकों में भरे लोहे के पाइप, एंगल, गाटर, पुराना कबाड़, चादर और पुरानी साइकिलों आदि के दस्तावेज मांगे, तो कोई भी चालक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में उन्होंने कबाड़ को मोहम्मद सादिक मंसूरी उर्फ जानू कबाड़ी का बताया, जो अनूपपुर का रहने वाला है। कुल जब्ती 1 करोड़ से अधिक पुलिस ने कुल 25 लाख 2 हजार 625 रुपये का अवैध लोहे का कबाड़ और पांचों ट्रकों को भी जब्त किया, जिनकी कीमत लगभग 76 लाख रुपये है। इस प्रकार जब्ती की कुल कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने पांचों चालकों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, इस मामले का मुख्य आरोपी मोहम्मद सादिक मंसूरी उर्फ जानू अभी भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Anuppur News: पांच ट्रकों में अवैध कबाड़ भरकर भेजा जा रहा था बाहर, पुलिस ने दबिश देकर पकड़े पांच आरोपी #CityStates #Crime #Anuppur #MadhyaPradesh #Anuppur#police #SubahSamachar