Firozabad News: लूट-चोरी की योजना बनाते पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार
टूंडला। थाना पुलिस ने लूट, चोरी की साजिश रच रहे पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से जहरखुरानी कर लूटी गई नकदी, चाकू व नकब लगाने का सामान बरामद किया है। इनके विरुद्ध कई थानों में एक दर्जन से अधिक मुकद्दमे दर्ज हैं। क्राइम इंस्पेक्टर वेदप्रकाश ने बताया कि शुक्रवार रात 9 बजे करीब आगरा रोड से पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध पांच युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ करते हुए जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से पांच चाकू व चोरी, नकबजनी में प्रयोग किए जाने वाले औजार मिले। पहले तो सभी पुलिस को गुमराह करते रहे, किंतु कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उन्होंने अपने नाम रौकी, जैकी, अरुण, देवा व हरदीप निवासी गिहार कालोनी कस्बा व थाना करहल, मैनपुरी बताया। पुलिस ने उनके पास से लूट के ढाई हजार रुपये व चोरी, लूट में प्रयुक्त सामान बरामद किया है। पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि वह बंद मकानों में ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। अब तक वह कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर अपराधी है। वह लूट, चोरी व छिनैती आदि में कई बार जेल जा चुके हैं। उनके ऊपर कई थानों में कई मामले दर्ज हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 23:39 IST
Firozabad News: लूट-चोरी की योजना बनाते पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार # #Crime #FirozabadNews #Tundla #5CriminalsArrested #SubahSamachar