Budaun News: पिकअप की टक्कर से पांच साल के बच्चे की मौत, घर के बाहर सड़क पर खेल रहा था मासूम

बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र के कैथोला गांव में शनिवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। सड़क पर खेल रहे मासूम को तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने रौंद दिया। परिजन तुरंत गंभीर हालत में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक कैथोला गांव निवासी देवसिंह का पांच वर्षीय पुत्र चमन उर्फ शशिकांत शनिवार सुबह घर के बाहर सड़क पर खेल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। यह भी पढ़ें-Lakhimpur Kheri News:लखीमपुर खीरी में 20 लोगों से भरी नाव शारदा नदी में पलटी, बाढ़ में बह गए पिता-पुत्री प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी। सड़क पर अचानक बच्चा सामने आ जाने से टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंची कादरचौक पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पिकअप वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 12:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: पिकअप की टक्कर से पांच साल के बच्चे की मौत, घर के बाहर सड़क पर खेल रहा था मासूम #CityStates #Budaun #Five-year-oldChildDied #RoadAccident #Police #SubahSamachar