Kurukshetra News: अमेरिका से डिपोर्ट हुए तीसरे दल में कुरुक्षेत्र के पांच युवक

कुरुक्षेत्र। अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए तीसरे दल में पांच युवक कुरुक्षेत्र जिले के हैं। इनमें एक युवक पिहोवा तो एक शाहाबाद क्षेत्र के गांव का रहने वाला है। अब इन युवकों के साथ-साथ परिजनों ने भी चुप्पी साध ली है तो वहीं पुलिस ने सभी युवकों की गहनता से जांच की है। यहां तक कि पुलिस के अधिकारी इन युवकों के परिजनों से भी मिले तो वहीं उनके जाने को लेकर बारीकी से जानकारी भी जुटाई। हालांकि इसी दौरान संबंधित एजेंटों के खिलाफ शिकायत देने की भी ऑफर की लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस को किसी की ओर से भी शिकायत नहीं मिल पाई थी। हालांकि पुलिस हर गतिविधि पर नजरें टिकाए हुए हैं। लौटने वाले युवकों में गांव हरियापुर का विशाल, भट्ट माजरा का देवेंद्र, तंगौर का युवराज, बचगांवां का अमृत सिंह व तिगरी खालसा वासी सतपाल शामिल हैं। इन युवाओं को अमृतसर एयरपोर्ट से अंबाला लाया गया, जहां पूरी छानबीन व पूछताछ के बाद संबंधित थानों में ले जाया गया, जहां से उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। उधर युवकों के डिपोर्ट होने से परिवारजन भी सन्न हैं। वे इस मामले को कर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि इन युवकों को जहां कई एजेंट फिर से विदेश भेजने तो कई दी रकम लौटाने का भी भरोसा दे रहे हैं। ऐसे में इन युवकों से लेकर परिजन भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। यहां तक कि संबंधित युवकों को किसी से मिलने तक नहीं दिया जा रहा। अमृत के परिजन पहले ही ईटलीगांव बचगांवां के रहने वाले अमृत सिंह व उनके परिजन से बातचीत नहीं हो पाई लेकिन ग्रामीणों की मानें तो उसके परिवारजन पहले ही विदेश रहते हैं। पिता कईँ साल से ईटली है तो वहीं कुछ माह पहले परिवार के अन्य सदस्य भी गए हैं। वहीं अमृत सिंह भी कुछ माह पहले ही गया। तंगौर का युवराज तीसरी बार भी नहीं पहुंचा पाया अमेरिकाशाहाबाद। डिपोर्ट हुए युवाओं में गांव तंगोर का रहने वाला 22 वर्षीय युवराज भी शामिल है। उसके परिजनों को यह सुकून है कि उनका बेटा सकुशल उनके पास पहुंच गया है। परिवार के लोगों ने इस मामले को लेकर चुप्पी साध ली है लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि युवराज की बहन व चचेरी बहन भी विदेश में रहती है। युवराज का सपना था कि वह अमेरिका जाए। इसके लिए वह दो बार पहले भी कोशिश कर चुका है, लेकिन विफल रहा। वहीं अंबाला पुलिस के मुताबिक तीसरी बार युवराज टूरिस्ट वीजा पर 25 सितंबर 2024 को इथियोपिया एयरलाइंस की फ्लाइट पकड़कर बोलीविया पहुंचा था और उसे वहां से आगे अमेरिका में घुसना था लेकिन एक महीना पहले अमेरिका बॉर्डर पर वह पकड़ा गया और उसे अब डिपोर्ट कर दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kurukshetra News: अमेरिका से डिपोर्ट हुए तीसरे दल में कुरुक्षेत्र के पांच युवक #FiveYouthsFromKurukshetraAreInTheThirdGroupDeportedFromAmerica #SubahSamachar