चार करोड़ का मुआवजा: एक्सीडेंट में पांच दोस्तों की हुई थी मौत, हेमकुंड साहिब गए थे, चंडीगढ़ कोर्ट का फैसला

छह साल पहले ट्राईसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली) के आठ दोस्त धार्मिक स्थल श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर गए थे। इनमें से पांच की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। 28 सितंबर 2019 को श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान हुए सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हुई थी। ट्राईसिटी के आठ दोस्त टेंपो-ट्रैवलर में सवार थे। अचानक उनकी गाड़ी पर एक चट्टान गिर गई थी। इस हादसे में ड्राइवर समेत सात लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे में मारे गए पांच दोस्तों में पंचकूला के पिंजौर का रमेश कुमार (44), मोहाली के गांव जयंती माजरी का गुरदीप सिंह (45), मोहाली के खरड़ का तेजिंदर सिंह (45), मोहाली के नयागांव का सुरिंदर कुमार (41) और मोहाली के गांव सारसीणी का गुरप्रीत सिंह (33) शामिल था। हादसे के करीब छह वर्ष बाद मृतकों के परिवारों को चंडीगढ़ जिला अदालत से बड़ी राहत मिली है। चंडीगढ़ मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल (एमएसीटी) ने पांच मृतकों के परिवारों को कुल 4.20 करोड़ रुपये मुआवजा दिए जाने का फैसला सुनाया है। सभी मृतकों के परिवारों ने चंडीगढ़ जिला अदालत में अलग-अलग केस दायर किए थे। सबसे अधिक मुआवजा खरड़ निवासी तेजिंदर सिंह के परिवार को मिला है। हादसे के वक्त वे ओमेक्स कंपनी में कार्यरत थे और उनका वेतन करीब 2.26 लाख रुपये प्रतिमाह था। उनकी उम्र महज 45 वर्ष थी। इसलिए सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ट्रिब्यूनल ने उनके परिवार को 1.20 करोड़ रुपये मुआवजा दिए जाने का फैसला सुनाया। बाकी मृतकों के परिवारों को भी 60 से 80 लाख रुपये मुआवजे का फैसला दिया गया है। मृतकों के परिवार को मिलेगी मुआवजा राशि रमेश कुमार के परिवार को 70,47,744 रुपये मिलेंगे। गुरदीप सिंह के परिवार को 66,73,312 रुपये, तेजिंदर सिंह के परिवार को 1,20,24,378 रुपये मुआवजा, सुरिंदर कुमार के परिवार को 88,80,974 रुपये और गुरप्रीत सिंह के परिजनों को 73,93,056 रुपये की मुआवजा राशि मिलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 13:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चार करोड़ का मुआवजा: एक्सीडेंट में पांच दोस्तों की हुई थी मौत, हेमकुंड साहिब गए थे, चंडीगढ़ कोर्ट का फैसला #CityStates #Chandigarh #HemkuntSahib #ChandigarhDistrictCourt #SubahSamachar