Sirmour News: पंजाब की तर्ज पर चिकित्सा भत्ता एक हजार रुपये करें फिक्स

पेंशनर कल्याण संघ पांवटा साहिब इकाई की मासिक बैठक में उठाई मांगबद्रीपुर से विश्वकर्मा चौक तक एनएच के बीच डिवाइडर पर पौधे लगाए जाएं संवाद न्यूज एजेंसीपांवटा साहिब (सिरमौर)। पेंशनर कल्याण संघ पांवटा साहिब इकाई की मासिक बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर चिकित्सा भत्ता फिक्स करने, लंबित महंगाई भत्ते की अदायगी तथा एनएच-07 पर बद्रीपुर से वाई प्वाइंट होते हुए विश्वकर्मा चौक तक सड़क के बीच पौधरोपण न होने जैसे मुद्दे उठाए गए।बैठक में इकाई के प्रधान डॉ. विपन कालिया और महासचिव डॉ. टीपी सिंह ने कहा कि बकाया महंगाई भत्ते की 110 महीने की देनदारी अब तक लंबित है। प्रदेश सरकार से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद संवेदनशीलता नहीं दिखाई गई है। ढाई वर्ष के कार्यकाल में लंबित मामलों का निपटारा न होने पर संगठन ने रोष व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि सरकार के 8-9-2022 के संदर्भ में वर्षों से पुनर्निर्धारण के केस महालेखाकार कार्यालय में पड़े हैं। जो मामले निपटकर आ चुके हैं, उन्हें भी बिना कारण विभाजित कर दिया गया है। चिकित्सा बिलों की अदायगी पर केवल आश्वासन ही दिए जा रहे हैं। पंजाब की तर्ज पर पेंशनरों को 1000 रुपये प्रतिमाह फिक्स मेडिकल अलाउंस मिलना चाहिए, जबकि हिमाचल में मात्र 400 रुपये मिल रहा है।बैठक में प्रदेश में हालिया अतिवृष्टि और बादल फटने से हुई भारी जान-माल की क्षति पर शोक प्रकट किया गया। आपदा में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।संगठन ने आरटीआई से मिली सूचना का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश में 9 दवा कंपनियों के सैंपल बार-बार फेल हो रहे हैं, जो सीधे लोगों के जीवन से जुड़ा गंभीर मामला है। सरकार को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और ऐसी कंपनियों के लाइसेंस रद्द करने चाहिए। बैठक में एनएच-707 पर बद्रीपुर चौक से तारूवाला-हीरपुर सड़क पर बढ़ते यातायात और हादसों पर भी चिंता जताई गई। साथ ही एनएच-07 पर बद्रीपुर से वाई प्वाइंट होते हुए विश्वकर्मा चौक तक सड़क के बीच पौधरोपण न होने पर राजमार्ग प्राधिकरण से जरूरी कदम उठाने की मांग की गई।इस अवसर पर डॉ. विपन कालिया, डॉ. टीपी सिंह, बीएस नेगी, लखबीर सिंह, शांति स्वरूप गुप्ता, वीसी छिब्बर, सुंदर लाल मेहता, डीएस सैनी, जितेंद्र दत्त, केएल चौधरी, जवाहर सिंह पाल, अरुण शर्मा, सुधा कालिया, प्रीतो देवी, डॉ. शैल सहगल, रजनीश शर्मा, केके चड्ढा, वाईके जम्वाल, यशपाल सिंह, एनडी सरीन, आरके अग्रवाल, एसएस पलियाल, अनीता चड्ढा और एन गुप्ता मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sirmour News: पंजाब की तर्ज पर चिकित्सा भत्ता एक हजार रुपये करें फिक्स #FixMedicalAllowanceAtRs1000OnTheLinesOfPunjab #SubahSamachar