25 Years Of Fiza: करिश्मा से पहले ये एक्ट्रेस थी पहली पसंद, जब ऋतिक के फैंस हुए नाराज; जानिए कुछ अनसुने किस्से
आज 8 सितंबर के ही दिन 25 साल पहले यानी साल 2000 में 'फिजा' फिल्म रिलीज हुई थी। ये फिल्म आज अपनी सिल्वर जुबली मना रहा है। करिश्मा कपूर और ऋतिक रोशन की इस फिल्म में आतंकवाद के दलदल में फंसे एक मासूम परिवार की कहानी दिखाई जाती है। खालिद मोहम्मद द्वारानिर्देशित यह फिल्म बंगाल दंगो केबाद की कहानी प्रदर्शित करता है, जिसमें अमन (ऋतिक रोशन) नाम का नौजवान लड़का गायब हो जाता है औरआंतकवादियों के गिरोह में शामिल हो जाता है। फिर उसका पूरा परिवार उसे वापस ले आने की जद्दोजहद करता है। इसी पृष्ठभूमि पर आधारित है यह फिल्म। 'फिजा' फिल्म के सिल्वर जुबली के मौक पर जानिए कुछ रोचक बातें, जिससे आप अनजान हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 08:18 IST
25 Years Of Fiza: करिश्मा से पहले ये एक्ट्रेस थी पहली पसंद, जब ऋतिक के फैंस हुए नाराज; जानिए कुछ अनसुने किस्से #Bollywood #Entertainment #National #Fiza #25YearsOfFiza #KarishmaKapoor #HrithikRoshan #SubahSamachar