Hamirpur (Himachal) News: होलाष्टक के शुभारंभ पर पूजा-अर्चना के साथ अदा की झंडा रस्म
सचित्रमहाराजा संसार चंद के समय से किया जा रहा झंडा रस्म का आयोजनशुभ कार्यक्रमों के लिए अशुभ माना जाता है आठ दिन का होलाष्टक पर्वसंवाद न्यूज एजेंसीसुजानपुर (हमीरपुर)। सुजानपुर उपमंडल में राष्ट्र स्तरीय होली मेले से पूर्व होलाष्टक शुरू होने पर वीरवार को झंडा रस्म का आयोजन किया गया। इस दौरान झंडे की पूजा की गई। पारंपरिक रस्म निभाने के लिए शहरभर के दुकानदार और ग्रामीण एकत्रित हुए। सुजानपुर के निचले और ऊपर वाले बाजार में होली मेला से पहले झंडा रस्म का आयोजन महाराजा संसार चंद के समय से किया जा रहा है। निचले बाजार में पवारी खानदान जबकि ऊपरले बाजार में डोगरा खानदान की ओर से वर्षों से यह रस्म निभाई जा रही है। आयोजकों ने कहा कि पहले यह पूजा महाराजा संसार चंद की ओर से की जाती थी। अब डोगरा और पवारी खानदान की ओर से यह रस्म निभाई जा रही है। राजपुरोहित आशुतोष शर्मा महाराज ने कहा कि हर वर्ष होलाष्टक शुरू होने के अवसर पर झंडा रस्म का आयोजन किया जाता है। इसमें होली मेले के सफल आयोजन और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने की कामना की जाती है। इस अवसर पर गणेश दुर्गा और विष्णु की पूजा की गई। उन्होंने कहा कि होलाष्टक होली और अष्टक जो होली से पहले के आठ दिनों को दर्शाते हैं। इन दोनों को मिलाकर होलाष्टक शब्द बना है। धार्मिक मान्यता के अनुसार होलाष्टक के दौरान विवाह समारोह, मुंडन, गृह प्रवेश सहित अन्य शुभ कार्यक्रमों को करना अशुभ माना जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 06, 2025, 18:45 IST
Hamirpur (Himachal) News: होलाष्टक के शुभारंभ पर पूजा-अर्चना के साथ अदा की झंडा रस्म #FlagCeremonyPerformedWithWorshipAtTheBeginningOfHolashtak #SubahSamachar