अयोध्या में ध्वजारोहण: विशेष तरह का ध्वज बढ़ाएगा राम मंदिर का गौरव, इसलिए दिया गया 'कोविदार' नाम; जानिए कहानी
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर मंगलवार को फहराया जाने वाला कोविदार ध्वज कलियुग में भी त्रेता का आभास कराएगा। यह ध्वज प्राचीन काल से अयोध्या की पहचान रहा है, जिसका उल्लेख वाल्मीकि रामायण में मिलता है। मंदिर ट्रस्ट ने इस ध्वज को चुनकर अयोध्या का गौरव बढ़ाया है। अयोध्या का राज ध्वज और उस पर अंकित कोविदार वृक्ष सनातन संस्कृति की अमूल्य निधि रही है। इसका उल्लेख वाल्मीकि रामायण के अयोध्या कांड में है। इसके अनुसार चित्रकूट में वनवास के दौरान भगवान राम ने लक्ष्मण को ध्वजों से विभूषित अश्व और रथों से आती हुई सेना की सूचना दी और इसके बारे में पता लगाने को कहा। इसे देखकर लक्ष्मण ने कहा कि 'यथा तु खलु दुर्भद्धिर्भरत: स्वयमागत:। स एष हि महा काय: कोविदार ध्वजो रथे।' अर्थात् 'निश्चय ही दुष्ट दुर्बुद्धि भरत स्वयं सेना लेकर आया है। यह कोविदार युक्त विशाल ध्वज उसी के रथ पर फहरा रहा है।' इसी प्रसंग से जाहिर है कि कोविदार वृक्ष युक्त ध्वज अयोध्या की पहचान और प्राचीन धरोहर रही है। हालांकि, भारतीय मानस पटल से रघुकुल का यह राज ध्वज बिसरा दिया गया था, जिसे रीवा के इतिहासकार ललित मिश्रा ने कई शोध के बाद खोजा है। इसके बाद राम मंदिर ट्रस्ट ने अयोध्या के प्राचीन और गौरवशाली इतिहास के अनुरूप यही ध्वज फहराने का निर्णय लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 08:49 IST
अयोध्या में ध्वजारोहण: विशेष तरह का ध्वज बढ़ाएगा राम मंदिर का गौरव, इसलिए दिया गया 'कोविदार' नाम; जानिए कहानी #CityStates #RamMandir #Lucknow #UttarPradesh #CmYogiAyodhyaVisit #RamJanmabhoomiFlagHoisting #AyodhyaFlagHoistingLive #AyodhyaFlagHoistingCeremony #AyodhyaTemplePreparations #UttarPradeshPolitics #CmYogiAdityanathAyodhya #SubahSamachar
