Sirsa News: पीपीपी में खामियां बनीं लोगों के जी का जंजाल

संवाद न्यूज एजेंसीसिरसा। लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ देने के लिए सरकार ने परिवार पहचान पत्र बनाए और अन्य दस्तावेजों को भी इससे जोड़ा। लेकिन पीपीपी में खामियां लोगों के जी का जंजाल बनी हुई है। परिवार पहचान पत्र में किसी की आय को ज्यादा दर्शाया गया है तो किसी के परिवार के सदस्यों के नाम व संख्या को गलत दर्ज किया गया है। पीपीपी में आय ज्यादा दिखाने के चलते जिले में लगभग 48 हजार परिवारों के राशन कार्ड काट गए हैं। लोग खामियों को ठीक करवाने के लिए विभाग के चक्कर काटने को मजबूर हैं। पीपीपी में खामियों के चलते लोगों के राशन कार्ड सहित अन्य सुविधाएं मिलनी बंद हो गई है। इस खामियों को दूर करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में रोजाना 100 से ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं। परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को दूर करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को कार्यभार सौंपा गया है। विभाग की ओर से अब तक करीब 22 हजार लोगों के परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को दूर किया गया है। हालांकि अभी भी विभाग के पास शिकायतें आ रहीं है, जिन्हें दूर किया जा रहा है। यह है राशन कार्ड कटने का आधार- अगर परिवार के किसी सदस्य ने पिछले तीन वर्ष में आयकर रिटर्न भरी हो और वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार प्रति वर्ष से अधिक हो।- परिवार ने 9 हजार से अधिक वार्षिक बिजली बिल का भुगतान किया है। - परिवार का कोई भी सदस्य सरकार में कार्यरत है। - परिवार का कोई भी सदस्य किसान हैं और वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से अधिक से है। - परिवार का कोई भी सदस्य श्रमिक है। उसके पास श्रम कार्ड है और वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से अधिक है। - परिवार के किसी भी सदस्य की शहरी संपत्ति शहरी क्षेत्र में है और आकार 100 वर्ग गज से अधिक है। - अगर परिवार के किसी भी सदस्य की ग्रामीण संपत्ति ग्रामीण क्षेत्र में है और आकार 200 वर्ग गज से अधिक है। परिवार में कोई भी सरकारी कर्मचारी नहीं है और न ही जमीन व प्लाट है। परिवार पहचान पत्र कार्ड में एक लाख से इनकम भी कम है। फिर भी हमारा बीपीएल कार्ड काट दिया गया है। मजदूरी करके घर का गुजारा चला रहा हूं। राशन कार्ड दोबारा से शुरू करवाने के लिए अब कार्यालय में चक्कर काटने पड़ रहे हैं। - गौतम, गांधी कॉलोनी, सिरसा । परिवार पहचान पत्र में इनकम भी कम है। इसके बाद भी अन्य सुविधा का भी लाभ नहीं मिल रहा। अब मेरे पास मैसेज आया है की राशन कार्ड कट गया है। पहले ही मुश्किल से ही घर का गुजारा चल रहा था। अब बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। कार्ड फिर से ठीक करवाने के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं। - सुनीता शर्मा, सिरसा आस पड़ोस के कई लोगों के राशन कार्ड कट है, जबकि आय एक लाख 80 हजार से कम है। उनका अन्य सरकारी योजनाओं की लिस्ट में नाम भी नहीं आया है। सरकार की ओर से नियमों में बार बार बदलाव किए जाने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। - शकुंतला देवी, सिरसा परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को दूर करने के लिए कार्य किया जा रहा है। अब तक 22 हजार लोगों के कार्डों में बदलाव किया गया है। जिनके भी परिवार पहचान पत्र में कोई त्रुटि है, तो वह इसे ठीक करवा सकते हैं। -डॉ. आनंद कुमार शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त, सिरसा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Family ID Ppp



Sirsa News: पीपीपी में खामियां बनीं लोगों के जी का जंजाल #FamilyID #Ppp #SubahSamachar