Lucknow News: विमान में सिगरेट सुलगाने के मामले की जांच शुरू

लखनऊ आएंगे बीसीएएस व डीजीसीए के अधिकारीमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। लखनऊ से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया के विमान में सिगरेट सुलगाने के मामले की जांच शुरू हो गई है। माचिस व सिगरेट विमान तक कैसे पहुंची, यह सीसीटीवी फुटेज आदि से चेक किया जाएगा। इतना ही नहीं मामले में जल्द ही नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो(बीसीएएस) और डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन(डीजीसीए) के अधिकारी लखनऊ पहुंच सकते हैं।दरअसल, बीती 16 अगस्त को लखनऊ से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2492 में एक यात्री ने विमान के शौचालय में सिगरेट सुलगा ली। यात्री कुलदीप सिंह की इस हरकत से फायर अलार्म बज गया और विमान में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। क्रू सदस्यों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पायलट को सूचित किया। कैप्टन के निर्देश पर यात्री को विमान से नीचे उतार दिया गया और जांच के बाद विमान रवाना हुआ। इस मामले को लेकर बुधवार को जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना से केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी सकते में हैं। सूत्रों के अनुसार लखनऊ एयरपोर्ट विशेष सुरक्षा के दायरे में आता है। इसके तहत सिटी साइड यानी एयरपोर्ट की ओर आने वाले वाहनों की जांच, टर्मिनल के प्रवेश, चेकइन, गेट आदि पर भी जांचें होती हैं। विमान में यात्रियों के बैठने से पहले भी सिक्योरिटी जांच होती है। विमान में ज्वलनशील पदार्थ आदि प्रतिबंधित हैं। ऐसे में इतनी जांच के बावजूद भी यात्री माचिस और सिगरेट विमान तक लेकर कैसे पहुंचा, इसकी पड़ताल की जा रही है। सूत्र यह भी बताते हैं कि बीसीएएस व डीजीसीए के अधिकारियों ने इस मामले में विचार विमर्श किया है। दरअसल विमान में लाइटर, माचिस न पहुंचे इसकी विशेष रूप से जांच होती है। इसके अन्तरराष्ट्रीय मानक हैं। ऐसे में दिल्ली से अफसर लखनऊ आ सकते हैं।खंगाले जाएंगे सीसीटीवी फुटेजयात्री कुलदीप सिंह विमान में सिगरेट व माचिस लेकर कैसे पहुंचा, इसकी जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज से खंगाले जाएंगे। यात्री के प्रवेश के समय सुरक्षा व्यवस्था क्या थी, सिक्योरिटी ने उसकी जांच कैसे की, स्कैनर से हुई जांच की क्या स्थिति है, आदि जांची जाएगी। इसमें संबंधित सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 09:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Flight Lko



Lucknow News: विमान में सिगरेट सुलगाने के मामले की जांच शुरू #Flight #Lko #SubahSamachar