UP: स्विचिंग सिस्टम में खराबी से वाराणसी एयरपोर्ट पर उड़ानों की रफ्तार थमी, कई विमान देरी से पहुंचे; एक रद्द

Varanasi News: बाबतपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल डेटा को सपोर्ट करने वाले ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में आई तकनीकी खराबी का असर शनिवार को भी वाराणसी एयरपोर्ट पर देखने को मिला।शुक्रवार से शुरू हुई यह समस्या दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हवाई अड्डों पर उड़ानों के संचालन में बाधा बनी हुई है। शनिवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर आने वाली कई उड़ानें देरी से पहुंचीं, जबकि एक उड़ान को रद्द करना पड़ा। इंडिगो की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट 6E2235 करीब एक घंटे की देरी से शाम 5:30 बजे लैंड हुई। हैदराबाद से आई 6E6719 शाम 6:30 बजे पहुंची। दिल्ली से आई इंडिगो 6E6649 तय समय 3:20 बजे की जगह 4:52 बजे उतरी। वहीं अहमदाबाद की 6E6805 उड़ान 4:30 की जगह 6:03 बजे पहुंची। एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह से आने वाली फ्लाइट IX184 भी लगभग एक घंटे देरी से 7:51 बजे लैंड हुई, जबकि स्पाइसजेट की दिल्ली उड़ान SG718 को आप्रेशनल कारण से रद्द कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, एएमएसएस सिस्टम में आई तकनीकी खराबी को दूर करने का प्रयास जारी है। जब तक प्रणाली पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाती, उड़ानों के समय में अस्थिरता बनी रह सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 20:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: स्विचिंग सिस्टम में खराबी से वाराणसी एयरपोर्ट पर उड़ानों की रफ्तार थमी, कई विमान देरी से पहुंचे; एक रद्द #CityStates #Varanasi #FlightCancellations #BabatpurAirportVaranasi #VaranasiNews #SubahSamachar