रामगढ़ताल: फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लोकार्पण जल्द, CM ने दी मौखिक सहमति- जायकेदार व्यंजनों के साथ DJ की धुन भी
रामगढ़ताल के पानी के हिलोरों के बीच पर्यटक जल्द ही फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट फ्लोट के संचालन के लिए सभी एनओसी संबंधी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जीडीए उसके लोकार्पण की तैयारी में जुट गया है। जीडीए के अधिकारियों व फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के संचालक ने मुख्यमंत्री से मिलकर लोकार्पण के लिए समय मांगा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 04:00 IST
रामगढ़ताल: फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लोकार्पण जल्द, CM ने दी मौखिक सहमति- जायकेदार व्यंजनों के साथ DJ की धुन भी #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurRamgarhTaal #RamGarhTalFlotinga #FloatingRestaurantGorakhpur #SubahSamachar