गुरदासपुर में बाढ़: जवाहर नवोदय विद्यालय में घुसा पानी, 400 छात्र और 40 स्टाफ सदस्य फंसे; रेस्क्यू शुरू
गुरदासपुर के दोरांगला कस्बे में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 400 छात्र बाढ़ के पानी में फंस गए हैं। रावी दरिया का पानी किनारे पार कर लगभग नाै किलोमीटर दूर तक पहुंच गया है। पानी तेजी से कलानौर की ओर बढ़ रहा है, जिससे आस-पास के सभी गांव डूब रहे हैं। इसी के रास्ते में दबूड़ी जवाहर नवोदय विद्यालय और कई अन्य गांव भी आते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय में लगभग पांच फीट पानी भर गया है। यह भी पढ़ें:पंजाब पर कुदरत की मार:मान सरकार ने बनाई फ्लड मैनेजमेंट कमेटी, सीएम करेंगे प्रभावित क्षेत्रों का दाैरा प्रिंसिपल नरेश कुमार से फोन पर हुई बातचीत के अनुसार, स्कूल में विभिन्न कक्षाओं के कुल 400 छात्र फंसे हुए हैं जो छात्रावास में रह रहे थे। इसके साथ ही स्कूल के 40 शिक्षक और कर्मचारी और वह खुद भी स्कूल में फंसे हुए हैं। प्रशासन से मदद की अपील की गई है। प्रशासन की ओर से छात्रों को निकाला जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 14:01 IST
गुरदासपुर में बाढ़: जवाहर नवोदय विद्यालय में घुसा पानी, 400 छात्र और 40 स्टाफ सदस्य फंसे; रेस्क्यू शुरू #CityStates #Chandigarh-punjab #FloodInGurdaspur #JawaharNavodayaVidyalaya #SubahSamachar