Haryana: सिरसा, फतेहाबाद और कैथल में घग्गर का रौद्र रूप...तटबंध टूटने से गांव जलमग्न, बहादुरगढ़ में सेना बुलाई

बारिश कुछ थमी तो हरियाणा में नदियों के जलस्तर में शुक्रवार को कुछ जिलों में कमी आई लेकिन कुछ जिलों में अब भी घग्गर व मारकंडा का पानी तटबंध तोड़ खेतों और आबादी में पहुंच रहा है। कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में मारकंडा अब भी उग्र है और सिरसा, फतेहाबाद, कैथल में घग्गर का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जीटी रोड बेल्ट में काफी तबाही मचाने के बाद यमुना, टांगरी, मारकंडा, राक्षी व बेगना नदियां खतरे के निशान से नीचे आ गई हैं। फिर भी खतरा अभी टला नहीं है। शुक्रवार को भी जलभराव व बारिश से हुए हादसों के कारण पांच लोगों की मौत हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 09:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: सिरसा, फतेहाबाद और कैथल में घग्गर का रौद्र रूप...तटबंध टूटने से गांव जलमग्न, बहादुरगढ़ में सेना बुलाई #CityStates #Chandigarh-haryana #HaryanaFlood #SubahSamachar