Flood in Punjab: पंजाब में दरियाओं का उफान थमा, पौंग बांध से निकासी में बढ़ोतरी; घरों को लाैटने लगे लोग
पंजाब में बारिश और दरियाओं में पानी का स्तर घटने से बाढ़ के प्रकोप से राहत है। 24 घंटों के दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और न ही कोई अन्य फसली क्षेत्र प्रभावित हुआ है। जालंधर से एक व्यक्ति लापता हो गया है। आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि शिविरों की संख्या 111 से घटाकर 100 कर दी गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाले गए व्यक्तियों की संख्या अब 23,340 हो गई है। इस समय 4,125 लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं जबकि एक दिन पहले यह संख्या 4,585 थी। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जालंधर से एक व्यक्ति के लापता होने की रिपोर्ट आई है, जबकि पठानकोट से तीन व्यक्ति अब भी लापता हैं। जैसे-जैसे पानी और घटता जाएगा, आने वाले दिनों में पशुओं और बुनियादी ढांचे के असली नुकसान का पता लगाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 09:01 IST
Flood in Punjab: पंजाब में दरियाओं का उफान थमा, पौंग बांध से निकासी में बढ़ोतरी; घरों को लाैटने लगे लोग #CityStates #Chandigarh-punjab #FloodInPunjab #PongDam #PunjabFloodNewsUpdate #SubahSamachar