Flood in Varanasi: अगले सात दिन चिंताजनक, 72 मीटर के ऊपर पहुंच सकता है गंगा का पानी; किनारे वाले रहें सतर्क

लगातार 12 घंटे स्थिर होने के बाद गंगा का जलस्तर धीमी गति से कम होने लगा है। वहीं, केंद्रीय जल आयोग ने आगामी एक सप्ताह के अंदर जलस्तर में फिर से बढ़ोतरी की आशंका जताई है। सात दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार गंगा का जलस्तर 72 मीटर के ऊपर जाने की संभावना जताई गई है। रात नौ बजे गंगा का जलस्तर 70.91 मीटर दर्ज किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 23:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Flood in Varanasi: अगले सात दिन चिंताजनक, 72 मीटर के ऊपर पहुंच सकता है गंगा का पानी; किनारे वाले रहें सतर्क #CityStates #Varanasi #GangaRiverVaranasi #VarunaRiverVaranasi #FloodInVaranasi #VaranasiNews #SubahSamachar