Una News: सुनेहरा क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात

ऊना। जिले के सुनेहरा क्षेत्र में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। ग्रामीण इलाकों में खड्डों के उफान ने लोगों के सामने संकट खड़ा कर दिया है। लगातार बारिश से सुनेहरा के चार घरों में चार फीट तक पानी घुस गया। प्रभावित परिवारों ने अपना जरूरी सामान छत पर रखकर किसी तरह बचाने की कोशिश की। कई लोग रिश्तेदारों के घरों में शरण लेने को मजबूर हो गए। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर उनकी समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वे आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। बारिश के कारण क्षेत्र में बने एक बांध के टूटने से हालात और बिगड़ गए। अचानक खड्डों का जलस्तर बढ़ने से निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। तेज बहाव में गैस सिलिंडर, लकड़ी, अनाज और अन्य कीमती सामान बह गया। ग्रामीणों ने रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई। जानकारी मिलते ही सोमवार सुबह दमकल विभाग की टीम राहत व बचाव कार्यों में जुट गई। इसके बाद तहसीलदार विपिन ठाकुर मौके पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक खड्ड का सही तरीके से चैनलाइजेशन और मरम्मत कार्य नहीं होगा, तब तक हर साल बरसात में उन्हें ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: सुनेहरा क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar