पंजाब में बाढ़ के हालात पीड़ादायक : राहुल गांधी

अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब में बाढ़ के हालात पर चिंता व्यक्त की है। एक्स पर पोस्ट कर राहुल ने कहा, पंजाब में आई भीषण बाढ़ से हुई जनहानि और व्यापक तबाही बेहद दुखद और पीड़ादायक है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और फंसे हुए सभी लोगों की सलामती की कामना करता हूं। केंद्र और राज्य सरकार से अपील है कि राहत और बचाव कार्यों में और अधिक तेजी और मजबूती लाई जाए। बर्बादी की भयावहता को देखते हुए सरकार को मिशन मोड में काम करना होगा। किसानों, मजदूरों, पशुपालकों और आम नागरिकों को तुरंत और प्रभावी सहायता मिलनी चाहिए। कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि राहत कार्य ही इस समय आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता हो। यही आपका एकमात्र दायित्व है। हमें मिलकर पंजाब के लोगों का हाथ थामना है।---राज्यसभा सदस्य डॉ. पाठक ने सांसद निधि से दिए पांच करोड़ चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव व राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक पंजाब में बाढ़ग्रस्त लोगों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने एक्स पर लिखा इस भीषण बाढ़ आपदा ने हजारों गांवों और खेतों को जलमग्न कर दिया है और अनगिनत परिवारों को भारी नुकसान हुआ है लेकिन इन कठिन दिनों में भी, हमारा हौसला कभी कम नहीं हुआ है। इस पावन धरती के वीर सपूत, पंजाब सरकार, सेना, एनडीआरएफ, हमारे लोगों को बचाने और गांवों को पुनर्जीवित करने के लिए दिन-रात अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं। आपके प्रतिनिधि के रूप में मैं अपने सांसद निधि कोष से फिरोजपुर में बाढ़ राहत और क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये समर्पित करता हूं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 20:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पंजाब में बाढ़ के हालात पीड़ादायक : राहुल गांधी #FloodSituationInPunjabIsPainful:RahulGandhi #SubahSamachar