Delhi NCR News: नजफगढ़ के गांवों में बाढ़ का संकट, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

नई दिल्ली। नजफगढ़ क्षेत्र के 15 से 20 गांवों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। मंगलवार को इन गांवों के ग्रामीणों ने पालम 360 गांव के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में प्रशासन को अपनी समस्या से अवगत कराया और डीसीपी अंकित सिंह व डीएम एमसी प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि ढांसा, ईसापुर, झौड़ादा, मुंडेला, कैर, शिकारपुर, कांगनहेड़ी, रावता, दौराला, घुमनहेड़ा और दिचाऊं कला समेत कई गांव पानी में डूबे हैं। हरियाणा से छोड़े गए पानी और फैक्टरियों से निकलने वाले केमिकल ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। खेतों में खड़ी फसलें चौपट हो रही हैं, वहीं, ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर पड़ रहा है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: नजफगढ़ के गांवों में बाढ़ का संकट, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन #FloodThreatInNajafgarhVillages #VillagersSubmittedMemorandum #SubahSamachar