गांव के गांव बने टापू: यूपी में बाढ़ से कई इलाके प्रभावित, घरों में बाढ़ का पानी; लोग बेघर, अफसर होटलों में
यूपी के कई इलाके शहर हो या गांव हर ओर बारिश और बाढ़ का पानी भरा है। रास्ते जलमग्न और खेतों में फसलें बर्बाद होने लगी हैं। लोग घरों और छतों पर फंसे हैं। मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। देवहा नदी उफनाने से मंगलवार सुबह तड़के से शहर और उससे सटे निचले इलाकों के हालात बिगड़ गए। टनकपुर हाईवे से लेकर निचले इलाके की कई कॉलोनी और अन्य इलाकों में दो से तीन फुट पानी भर गया है। शारदा और सहायक नदी जगबूड़ा कई गांवों में कहर बरपा रही है। पूरनपुर, कलीनगर, अमरिया, बरखेड़ा, बिलसंडा, मझोला आदि सभी इलाके प्रभावित हैं। बिगड़ते हालात को देख एसपी अभिषेक यादव, एडीएम ऋतु पूनिया और अन्य अफसर सड़कों पर उतरे और टीमों को अलर्ट किया। मोहल्ला बेनी चौधरी में फंसे लोगों को प्रशासन ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 21:37 IST
गांव के गांव बने टापू: यूपी में बाढ़ से कई इलाके प्रभावित, घरों में बाढ़ का पानी; लोग बेघर, अफसर होटलों में #CityStates #Pilibhit #Flood #FloodInUp #UpGovernment #SubahSamachar