Flood Alert: कोनिया घाट पुल पर चढ़ा बाढ़ का पानी, यातायात ठप; गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 36 सेंटीमीटर ऊपर
Flood in Varanasi: गंगा के पलट प्रवाह और वरुणा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण कोनिया घाट पुल पर वरुणा का पानी चढ़ गया। शुक्रवार को कोनिया घाट पुल पर वरुणा का पानी चढ़ने से चौबेपुर, संदहा, चिरईगांव, सारनाथ और खालिसपुर की ओर आने-जाने का मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया। गंगा के जलस्तर में एक सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गिरावट हो रही है और जलस्तर अभी भी चेतावनी बिंदु के ऊपर बना हुआ है। केंद्रीय जल आयोग की ओर से जारी बाढ़ बुलेटिन के अनुसार सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 70.74 मीटर था। सुबह आठ बजे के बाद गंगा के जलस्तर में एक सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गिरावट शुरू हुई। रात आठ बजे गंगा का जलस्तर 70.62 मीटर दर्ज किया जो कि चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर से 36 सेंटीमीटर ऊपर है। गंगा के जलस्तर के कारण निचले इलाकों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। वरुणा पार इलाके में कोनियापुल पर पानी चढ़ने के कारण यातायात ठप होने से लोगों को परेशानी हो रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 22:53 IST
Flood Alert: कोनिया घाट पुल पर चढ़ा बाढ़ का पानी, यातायात ठप; गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 36 सेंटीमीटर ऊपर #CityStates #Varanasi #FloodInVaranasiToday #GangaRiver #VarunaRiver #VaranasiNews #SubahSamachar