पंजाब में राहत नहीं: बाढ़ का दायरा बढ़ा, 10 जिलों के 900 गांव चपेट में; आठ लोगों की जा चुकी है जान

भाखड़ा, पौंग व रणजीत सागर बांधों के गेट लगातार खुले रहने के कारण पंजाब में बाढ़ का दायरा बढ़ गया है। 10 जिलों के 900 से अधिक गांव इसकी चपेट में आ गए हैं। इनमें से 300 से अधिक गांवों में गांवों में 5 से 8 फीट तक पानी भरा हुआ है। यह भी पढ़ें:पंजाब में बाढ़:एक्शन में सेना की एविएशन यूनिटें, रूद्र के बाद चीता भी उतारा; एमआई-17 पहुंचा रहा राहत सामग्री राज्य में अब तक बाढ़ के कारण आठ लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच सेना, बीएसएफ व एनडीआरएफ ने बचाव कार्य और तेज कर दिया है। प्रभावित जिलों में पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, फिरोजपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, अमृतसर, तरनतारन व मानसा शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 08:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पंजाब में राहत नहीं: बाढ़ का दायरा बढ़ा, 10 जिलों के 900 गांव चपेट में; आठ लोगों की जा चुकी है जान #CityStates #Chandigarh-punjab #FloodsInPunjab #PunjabWeather #WeatherUpdate #SubahSamachar