पंजाब में जानलेवा बाढ़: चार की मौत, 1300 से ज्यादा गांव चपेट में; तीन सितंबर तक सभी स्कूल-काॅलेज बंद

पंजाब की बाढ़ और रोजाना हो रही बारिश अब जानलेवा होती जा रही है। रविवार को अबोहर, संगरूर और अमृतसर में मकानों की छत गिरने की वजह से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हुई है। मानसा में दीवार गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो रौंगटे खड़े कर देने वाला है। इसमें एक बुजुर्ग जगजीवन सिंह साइकिल से जा रहे हैं। अचानक पास में खड़ी दीवार गिरने का उन्हें अहसास होता है। जब तक वह बचने की कोशिश करते हैं, दीवार उनके ऊपर गिर जाती है। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सरकारी आंकड़ों के अनुसार बाढ़ और बारिश जनित हादसों के कारण अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है। बाढ़ संकट के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मानआज होशियारपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौराकरेंगे। मान होशियारपुर में राहत केंद्र में मौजूद लोगों से भी मुलाकात करेंगे औरटांडा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा भी करेंगे। 122 राहत शिविर स्थापित सरकार ने बाढ़ प्रभावित जिलों में कुल 122 राहत शिविर स्थापित किए हैं, जहां खाने-पीने और दवाइयों का पूरा इंतजाम किया गया है। रविवार को भी सेना ने हेलिकॉप्टर और ड्रोन के माध्यम से बाढ़ में फंसे लोगों तक दवाइयां और खाने-पीने का सामान पहुंचाया। विभिन्न जिलों में मंत्रियों और विधायकों ने दौरा कर हालातों का जायजा लिया और लोगों के साथ बात कर उन्हें हर तरह की मदद का आश्वासन भी दिया। वहीं शिक्षा विभाग ने पंजाब में बाढ़ के हालात व बारिश के अलर्ट के चलते छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि बाढ़ की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल 3 सितंबर 2025 तक बंद रहेंगे। वहीं सीएम पंजाब के आदेश के बाद सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज भी 3 सितंबर तक बंद कर दिए गए है।मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राहत शिविरों में ठहराए 6582 लोग बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत एवं बचाव कार्य जाेरों पर हैं। रविवार तक कुल 14936 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। इनमें अमृतसर से 1700, बरनाला से 25, फाजिल्का से 1599, फिरोजपुर से 3265, गुरदासपुर से 5456, होशियारपुर से 1052, कपूरथला से 362, मानसा से 163, मोगा से 115, पठानकोट से 1139 और जिला तरनतारन से अब तक 60 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। बाढ़ प्रभावित एरिया की वृद्धि के साथ ही राहत शिविरों की संख्या भी बढ़ाई गई है। अब तक सभी शिविरों में 6582 लोगों को ठहराया गया है। गुरदासपुर में एनडीआरएफ की 6 टीमें तैनात इस समय गुरदासपुर में एनडीआरएफ की 6 टीमें और फाजिल्का, फिरोजपुर, पठानकोट और अमृतसर में 1-1 टीम तैनात है। कपूरथला में एसडीआरएफ की 2 टीमें सक्रिय हैं। कपूरथला, गुरदासपुर, फिरोजपुर और पठानकोट में सेना, नौसेना और वायुसेना भी मोर्चा संभाले हुए हैं, जबकि बीएसएफ की 1-1 टीम गुरदासपुर और फिरोजपुर में राहत कार्यों में लगी हुई है। पंजाब पुलिस और फायर ब्रिगेड भी कपूरथला और फिरोजपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन की मदद कर रही है। इस समय कपूरथला में 15 नाव, फिरोजपुर में 12 और पठानकोट में 4 नाव लगाई गई हैं। जहां कहीं भी एयरलिफ्ट की आवश्यकता होती है, वहां तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 09:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पंजाब में जानलेवा बाढ़: चार की मौत, 1300 से ज्यादा गांव चपेट में; तीन सितंबर तक सभी स्कूल-काॅलेज बंद #CityStates #Chandigarh-punjab #FloodInPunjab #PunjabFlood #WeatherToday #SubahSamachar