Mandi News: पंडोह बांध में फ्लशिंग शुरू, 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा

पंडोह (मंडी)। पंडोह डैम में बुधवार सुबह करीब चार बजे से फ्लशिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। झील क्षेत्र में जमी सिल्ट हटाने के लिए डैम के सभी पांच गेट खोलकर लगभग 70,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस दौरान नदी किनारे जाना जोखिमपूर्ण हो सकता है।फ्लशिंग के चलते बग्गी सुरंग को बंद कर दिया गया है और डैहर पावर हाउस में बिजली उत्पादन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। मंगलवार को ब्यास नदी का जलस्तर अधिक होने से यह कार्य स्थगित कर दिया गया था, जबकि बुधवार को जलस्तर घटने पर प्रक्रिया शुरू की गई। यह फ्लशिंग लगभग 24 घंटे चलेगी और सिल्ट कम होने के बाद डैम को सामान्य स्थिति में लाकर सुरंग पुनः चालू कर दी जाएगी।बीबीएमबी सुंदरनगर के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने बताया कि फ्लशिंग को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों से अपील है कि वे इस दौरान नदी किनारे न जाएं, ताकि किसी भी संभावित हादसे से बचा जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 17:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: पंडोह बांध में फ्लशिंग शुरू, 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar