Moradabad News: फ्लाईबिग के पास सिर्फ चार जहाज, उड़ान ठप
मुरादाबाद। लखनऊ एयरपोर्ट पर रनवे विस्तार के कारण मुरादाबाद से फ्लाइट बंद है। मुरादाबाद से देहरादून व कानपुर की फ्लाइट के लिए कंपनी को शासन की अनुमति मिल चुकी है। इसके बावजूद फ्लाईबिग यहां से विमान संचालित नहीं कर रही है। इसका कारण है कि कंपनी के पास सिर्फ चार जहाज हैं। इन जहाजों को दिखाकर कंपनी ने पांच राज्यों के हवाई अड्डों पर सेवा देने की जिम्मेदारी ले ली है। कंपनी मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश व पंजाब में काम कर रही है। विमानों की किल्लत होने के कारण उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के कुछ हवाई अड्डों पर सेवाएं ठप हैं। कंपनी का तर्क है कि 15 जुलाई तक लखनऊ में काम चलेगा। इसके बाद नवंबर में कोहरे के कारण उड़ान रद्द करनी पड़ती हैं, इसलिए मुरादाबाद के रनवे पर लाइटिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। इन दिनों कोहरा नहीं है और देहरादून व कानपुर की फ्लाइट संचालित की जा सकती है। देहरादून के जॉलीग्रांट हवाई अड्डे से मुरादाबाद तक फ्लाइट का ट्रायल भी हो चुका है। इसके बावजूद शहरवासियों को इंतजार कराया जा रहा है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 07, 2025, 03:14 IST
Moradabad News: फ्लाईबिग के पास सिर्फ चार जहाज, उड़ान ठप #FlybigHasOnlyFourPlanes #FlightsHalted #SubahSamachar