China: फ्रांस ने भी लगाई चीन पर यात्रा पाबंदियां, इटली पहुंचे विमानों में 100 संक्रमित मिलने से दहशत

चीन में कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच अब फ्रांस ने भी चीन से आने वालों पर यात्रा पाबंदियां लगा दी हैं। इससे पहले भारत और अमेरिका समेत सात से ज्यादा देश ऐसा ही कदम उठा चुके हैं। अब चीन से फ्रांस पहुंचने वाले यात्रियों को निगेटिव कोविड रिपोर्ट दिखाना होगी। यात्रियों को फ्रांस यात्रा पर रवाना होने से 48 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है। फ्रांस के स्वास्थ्य व परिवहन मंत्रालयों द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार चीन से आने वाली सारी उड़ानों सीधी या अन्य देशों से होकर आने वाली के यात्रियों को कोविड टेस्ट रिपोर्ट अपने साथ रखना होगी और मास्क पहनना होगा।दरअसल, चीन से इटली पहुंचे दो विमानों में 100 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद दुनियाभर के देशों ने एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया। चीन की यात्रा टाल दें इसके अलावा 1 जनवरी से चीन से फ्रांस पहुंचने वाले कुछ यात्रियों का रेंडम पीसीआर टेस्ट भी किया जाएगा, क्योंकि अभी यह परीक्षण अनिवार्य करने में थोड़ा समय है। फ्रांस सरकार ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि कमजोर इम्युनिटी वाले लोग चीन की गैर-जरूरी यात्रा को फिलहाल टाल दें। चीन में तेजी से फैल रहा संक्रमण बता दें, चीन में जनविरोध के बाद जीरो कोविड पॉलिसी में ढील दे दी थी। इसके बाद मानो देश में कोरोना बम फट गया। देशभर में रोज लाखों की तादाद में मरीज मिलने लगे और हजारों मौतों की खबर है। हाल यहां तक बिगड़ गए कि अंत्येष्टि के लिए कतारें लगने लगीं। हालांकि, चीन देश में कोरोना की वास्तविक स्थिति से दुनिया को अवगत नहीं करा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बार फिर चीन से कोरोना के आंकड़े मांगे हैं। ब्रिटेन में भी अनिवार्य किया कोविड टेस्ट इससे पहले आज ब्रिटेन ने भी घोषणा की कि चीन से आने वाले यात्रियों को यात्रा से पहले कोविड-19 परीक्षण की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगी। ब्रिटिश सरकार ने एक बयान में कहा कि पांच जनवरी से चीन से इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने वाले लोगों को COVID-19 की निगेटिव रिपोर्ट पेश करना होगी। इससे पहले भारत व अमेरिका समेत सात देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी थी। भारत आने पर संक्रमित मिले तो क्वारंटीन होंगे एएनआई के साथ एक साक्षात्कार में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य कर दिया है। भारत पहुंचने पर यदि इन देशों के किसी भी यात्री में कोविड के लक्षण पाए जाते हैं या वे कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 07:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




China: फ्रांस ने भी लगाई चीन पर यात्रा पाबंदियां, इटली पहुंचे विमानों में 100 संक्रमित मिलने से दहशत #World #International #FranceTravelRestrictions #ChinaCovidUpdate #ChinaTravelRestrictions #ChinaCovidNewsInHindi2022 #SubahSamachar