Hamirpur (Himachal) News: उड़नदस्तों ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, व्यवस्थाएं जांची

परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों और अन्य सुरक्षा इंतजामों की जांच कीसंवाद न्यूज एजेंसीसलौणी (हमीरपुर)। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस बार परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। एसडीएम बड़सर राजेंद्र की अगुवाई में एक उड़ऩदस्ता गठित किया गया है। उडऩदस्ते ने बारहवीं की भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिप्पर, दांदडू और जौड़े अंब परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुरक्षा व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं। कोई भी नकल का मामला सामने नहीं आया है। निरीक्षण टीम में एसडीएम बड़सर के साथ दिनेश कुमार प्रवक्ता हिंदी, सूरज टीजीटी और बबीता वर्मा एलटी भी मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से उठाए गए इन कड़े कदमों से बोर्ड परीक्षाओं की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित हो रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 17:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: उड़नदस्तों ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, व्यवस्थाएं जांची #FlyingSquadsInspectedTheExaminationCentres #CheckedTheArrangements #SubahSamachar