UP: नुनिहाई फ्लाईओवर से सिमट जाएगा रास्ता, प्रभावित होंगे काम-धंधे...उद्यमियों ने सुनाया दर्द

आगरा के औद्योगिक क्षेत्र नुनिहाई में उद्यमियों की आपत्ति के बाद फ्लाईओवर निर्माण खटाई में पड़ सकता है। इस फ्लाईओवर के बनने से रास्ता सिकुड़ने और काम धंधे उजड़ने की आशंका उद्यमियों ने जताई है, जिसके बाद उद्योग विभाग ने शासन को रिपोर्ट भेजी है। ऐसे में अब फ्लाईओवर निर्माण को सरकार फिलहाल ड्रॉप कर सकती है। रेलवे लाइन पर प्रस्तावित इस फ्लाईओवर का बड़ा हिस्सा नुनिहाई रोड से होकर बनेगा। जिसे लेकर फैक्टरी मालिक, उद्यमियों ने पिछले दिनों विरोध-प्रदर्शन किया था। फैक्टरी व उद्योग बंद होने और सैकड़ों लोगों के बेरोजगार होने की बात कही थी। फैक्टरी ऑनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष किशोर खन्ना ने बताया कि यह औद्योगिक क्षेत्र 1970 में विकसित हुआ। उद्यमियों की समस्याओं और आपत्ति के आधार पर फ्लाईओवर को अन्य जगह शिफ्ट करने पर विचार करने के लिए शासन को अपर आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन ने अपनी रिपोर्ट भेजी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 04:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: नुनिहाई फ्लाईओवर से सिमट जाएगा रास्ता, प्रभावित होंगे काम-धंधे...उद्यमियों ने सुनाया दर्द #CityStates #Agra #NunihaiFlyoverProtest #IndustrialUnitsThreat #BusinessImpact #RoadNarrowingIssue #GovernmentReport #JobLossFears #AgraIndustries #नुनिहाईफ्लाईओवर #उद्यमीविरोध #काम-धंधेप्रभावित #SubahSamachar