Agra Metro: आगरा मेट्रो के आठ एलिवेटेड स्टेशनों पर बनेंगे एफओबी, पहले चरण के पांच स्टेशनों पर होगा काम

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) मेट्रो स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ाने जा रहा है। एलिवेटेड ट्रैक के आठ स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज (एफओबी) भी बनाए जाएंगे। बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों से भी मेट्रो स्टेशन को जोड़ा जाएगा। इससे लोगों को सड़क पार करने में दिक्कत नहीं होगी। पहले काॅरिडोर के तीन स्टेशनों और दूसरे काॅरिडोर के पहले चरण के पांच स्टेशनों पर एफओबी बनेंगे। आगरा में 29.4 किमी. दूरी में मेट्रो का संचालन होगा। पहला काॅरिडोर ताज पूर्वी से सिकंदरा तक है और इसकी दूरी 14 किमी. है। इसमें ताज पूर्वी से मन:कामेश्वर स्टेशन तक मेट्रो चल रही है। इसके अंतिम तीन स्टेशन आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा हैं। यह तीनों एलिवेटेड स्टेशन हैं और इन तीनों पर एफओबी बनेगा। इसमें आईएसबीटी पर स्टेशन बनना शुरू हो गया है। इसके बाद एफओबी बनेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 10:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra Metro: आगरा मेट्रो के आठ एलिवेटेड स्टेशनों पर बनेंगे एफओबी, पहले चरण के पांच स्टेशनों पर होगा काम #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar