Una News: धुंध ने रफ्तार पर लगाई ब्रेक, दो घंटे देरी से पहुंची हिमाचल एक्सप्रेस
उत्तर भारत में पड़ रही कोहरे की मार रेल यात्रियों पर भारी पड़ रही है। विशेषकर दिल्ली से ऊना आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए धुंध परेशानी का सबब बनी हुई है। एक बार फिर सोमवार को ऊना रेलवे स्टेशन पर आने वाली पांच ट्रेनें निर्धारित समय से एक से दो घंटे देरी से पहुंची हैं। रविवार को भी करीब चार ट्रेनों की रफ्तार पर धुंध का असर दिखा था। इससे लग्जरी ट्रेन वंदे भारत और हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से काफी देरी से पहुंचीं। ऊना रेलवे स्टेशन मास्टर रोहित झा ने बताया कि हिमाचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो घंटे पांच मिनट की देरी से पहुंची। अमूमन सुबह 6:40 बजे पहुंचने वाली ट्रेन सोमवार को ऊना रेलवे स्टेशन पर 8.40 बजे पहुंची। वहीं वंदे भारत ट्रेन एक घंटे की देरी से सुबह 11 बजकर 34 मिनट पर आई। जबकि साबरमती एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 11:10 बजे न पहुंचकर 51 मिनट देरी से ऊना स्टेशन पर आई। अंबाला से ऊना आने वाली पैसेंजर स्पेशल एक्सप्रेस भी लगभग एक घंटे देरी से ऊना पहुंची। इसके अलावा सहारनपुर से ऊना आने वाली पैसेंजर एक्सप्रेस भी करीब दो घंटे देरी से दोपहर दो बजे ऊना रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 18:13 IST
Una News: धुंध ने रफ्तार पर लगाई ब्रेक, दो घंटे देरी से पहुंची हिमाचल एक्सप्रेस #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Una #HimachalExpress #TrainLateUna #TrainNews #HimachalExpressUna #HimachalExpressLate #Fog #FogUna #SubahSamachar