Mandi News: बल्ह घाटी में धुंध का कहर, विजिबिलिटी शून्य
घनी धुंध और कड़ाके की ठंड से जनजीवन और यातायात प्रभावितसंवाद न्यूज एजेंसीनेरचौक (मंडी)। बल्ह घाटी में कड़ाके की ठंड के साथ धुंध और कोहरे का प्रकोप बढ़ गया है। स्थिति यह है कि कई इलाकों में विजिबिलिटी घटकर लगभग शून्य के करीब पहुंच गई है, जिससे वाहन चलाना बेहद जोखिमभरा हो गया है और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सुबह और शाम के समय समस्या ज्यादा है।घनी धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। सुबह और शाम के समय यातायात की गति थम रही है। वहीं, कोहरे का असर कृषि पर भी पड़ रहा है। धुंध के दौरान सुबह होने के बावजूद हेडलाइट का उपयोग करना पड़ रहा है। सुबह और शाम के समय धुंध घनी रहती है। ऐसे में अतिरिक्त सावधानी बरतना जरूरी है। बल्ह ट्रक यूनियन के प्रधान मनोज ठाकुर ने भी सभी ट्रक चालकों को सलाह दी है कि धुंध के दौरान वाहन धीमी गति और पूरी सावधानी के साथ चलाएं, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।उधर, पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने वाहन चालकों से अपील की है कि वाहन चलाते समय इंडिकेटर का सही उपयोग करें। फॉग लैंप जलाकर रखें और वाहनों के बीच पर्याप्त दूरी बनाए रखें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 16:57 IST
Mandi News: बल्ह घाटी में धुंध का कहर, विजिबिलिटी शून्य #FogWreaksHavocInBalhValley #VisibilityZero #SubahSamachar
