लापरवाही की हद: फॉगिंग मशीन का पेट्रोल बाइक में डाला, नगर आयुक्त ने लिया एक्शन; वेतन रोका, एक की सेवा समाप्त
वाराणसी नगर निगम की फॉगिंग मशीन का पेट्रोल बाइक में डालने का मामला सामने आया है। जांच में पुष्टि के बाद नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मुख्य सफाई निरीक्षक ओम नारायण राठौर और सफाईकर्मी चंदन का वेतन रोकते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी। साथ ही आउटसोर्सिंग कर्मचारी अरुण की सेवा समाप्त कर दी। नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को भी हिदायत दी और कहा कि फॉगिंग की निगरानी ठीक से करें। ये है पूरा मामला मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया गया। इसमें लिखा गया कि पांडेयपुर सब जोन के सफाईकर्मी चंदन और आउटसोर्सिंग कर्मचारी अरुण मच्छर मारने की हैंड फॉगिंग मशीन से पेट्रोल निकालकर बाइक में डाल रहे हैं। यह भ्रष्टाचार है। इसी वजह से मच्छरों का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। मार्च में भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। फॉगिंग के बगैर ही मच्छरों को मारने की फर्जी रिपोर्ट लगाई जा रही है। जांच में सामने आई ये बात सरकारी धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा। इसका संज्ञान नगर आयुक्त ने लिया और मामले की जांच कराई। इससे पता चला कि फाॅगिंग मशीन से पेट्रोल निकालने और बाइक डालने के खेल में मुख्य सफाई निरीक्षक ओम नारायण राठौर भी शामिल है। सफाईकर्मी और आउटसोर्सिंग कर्मी की मिलीभगत भी सामने आई। नगर आयुक्त ने कार्रवाई की सूचना निगरानी करने वाले नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेंद्र चौधरी को दी। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को हिदायत दी है कि फॉगिंग की निगरानी सही तरीके से करें। इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जनता को कोई समस्या न हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 09:54 IST
लापरवाही की हद: फॉगिंग मशीन का पेट्रोल बाइक में डाला, नगर आयुक्त ने लिया एक्शन; वेतन रोका, एक की सेवा समाप्त #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #FoggingMachine #SubahSamachar