Dehradun News: गढ़ कौथिक में लोक कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध, हास्य कलाकारों ने हंसाया
- क्लेमेंटटाउन में आयोजित हुआ गढ़ कौथिक मेलासंवाद न्यूज एजेंसीदेहरादून। क्लेमेंटटाउन में गढ़वाल भ्रातृ मंडल संस्था की ओर से आयोजित गढ़ कौथिक मेले में शनिवार को लोक कलाकारों ने प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, हास्य कलाकारों ने खूब हंसाया। शनिवार को मेले का शुभारंभ भाजपा के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। यहां सबसे पहले स्कूली बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी। इसके बाद महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में प्रस्तुति दी। शाम को लोक कलाकार धनराज, रेणुबाला ने गीतों से समां बांध दिया तो वहीं हास्य कलाकार संदीप छिलबठ ने लोगोंं को ठहाके लगाने पर मजबूर किया। चौथे दिन मेले में लोगों ने खूब खरीदारी की। यहां लोक संस्कृति, पारंपरिक कला, वेशभूषा और लोकसंगीत की झलक देखने मिली। इसके साथ ही हस्तशिल्प, लोककला और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इससे पहले मेले में तंबोला प्रतियोगिता हुई। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष ओपी बहुगुणा, महासचिव दीपक नेगी, रघुनंदन सिंह रावत, एचम बर्थवाल, सुंदरलाल सेमवाल, राजेश परमार, अशोक सुंदरियाल आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 20:25 IST
Dehradun News: गढ़ कौथिक में लोक कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध, हास्य कलाकारों ने हंसाया #DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #SubahSamachar
